देश की खबरें | तीन और राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से भारत के लिए रवाना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. फ्रांस से बुधवार को तीन और राफेल लड़ाकू विमानों ने भारत के लिए उड़ान भरी। ये विमान भारतीय वायु सेना की ताकत में इजा़फा करेंगे ।

नयी दिल्ली, 27 जनवरी फ्रांस से बुधवार को तीन और राफेल लड़ाकू विमानों ने भारत के लिए उड़ान भरी। ये विमान भारतीय वायु सेना की ताकत में इजा़फा करेंगे ।

फ्रांस में भारतीय दूतावास के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात का मल्टी-रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (एमआरटीटी) तीन राफेल लड़ाकू विमानों को उड़ान के दौरान ईंधन भरने की सुविधा प्रदान करेगा।

दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘तीन और राफेल लड़ाकू विमानों ने फ्रांस से भारत के लिए सीधी उड़ान भरी है और उड़ान के दौरान यूएई एमआरटीटी द्वारा ईंधन भरा जायेगा, भारत की वायु क्षमता और मजबूत होगी। हमारे पायलटों की सुगम उड़ान और विमानों के सुरक्षित उतरने की कामना।’’

पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंची थी। लगभग चार साल पहले भारत ने फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले 36 विमानों को खरीदने संबंधी एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये थे।

तीन राफेल लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप तीन नवम्बर को भारत पहुंची थी।

फ्रांसीसी एयरोस्पेस दसॉल्ट एविएशन द्वारा निर्मित राफेल विमान, रूस में सुखोई विमान आयात करने के बाद 23 वर्षों में भारत का लड़ाकू विमानों का पहला बड़ा अधिग्रहण है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\