रांची, 12 नवंबर: झारखंड में कोविड-19 (COVID19) से तीन और लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसके साथ ही राज्य में इस महमारी से मरने वालों का आंकड़ा 913 तक पहुंच गया है. वहीं, 284 और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने से राज्य में अबतक इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,05,224 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार रात को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गत 24 घंटो में रांची, पूर्वी सिंहभूम और बोकारो में एक-एक मरीज सहित कुल तीन लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक 284 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,05,224 तक पहुंच गई है जिनमें से 1,03,302 मरीज ठीक हो चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस समय राज्य में 4,009 मरीज उपचाराधीन हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को राज्य में 25,320 नमूनों की जांच की गई जिनमें 284 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. नए संक्रमितों में रांची के 78, बोकारो के 40, धनबाद के 37 और पूर्वी सिंहभूम के 29 मरीज शामिल हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)