देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 से तीन और लोगों की मौत, 794 नये मामले सामने आने से कुल मामले 31,332 हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में कोविड-19 से तीन और लोगों की मौत होने के बाद रविवार को मृतक संख्या 392 हो गई है जबकि 794 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,332 हो गए हैं।
चंडीगढ़, 26 जुलाई हरियाणा में कोविड-19 से तीन और लोगों की मौत होने के बाद रविवार को मृतक संख्या 392 हो गई है जबकि 794 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,332 हो गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के नियमित बुलेटिन के मुताबिक पंचकूला जिले में कोविड-19 से पहली मौत हुई जबकि हिसार और कुरुक्षेत्र जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
बुलेटिन के मुताबिक जिन जिलों से नये मामले सामने आए हैं उनमें 219 मामले फरीदाबाद से, गुरुग्राम से 121, रेवाड़ी से 81, पानीपत से 47, करनाल से 44, रोहतक से 39, अंबाला से 32, कुरुक्षेत्र से 28, सोनीपत से 24, पंचकूला से 19 और यमुनानगर से 25 मामले हैं।
हरियाणा में बीते हफ्ते कोरोना वायरस के काफी मामले सामने आए हैं जिनमें से ज्यादातर मामले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों से हैं।
यह भी पढ़े | कर्नाटक के वन मंत्री आनंद सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
17 जुलाई को, हरियाणा में एक दिन में सर्वाधिक 795 मामले सामने आए थे जबकि 22 जुलाई को 724, 23 जुलाई को 789, 24 जुलाई को 780 और 25 जुलाई को 783 मामले सामने आए।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर रविवार को 77.82 प्रतिशत थी जबकि संक्रमण के मामले 23 दिनों में दोगुना हो रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)