देश की खबरें | छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग भर्ती ‘घोटाला’ मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में कथित भर्ती ‘घोटाले’ के सिलसिले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक के वकील ने यह जानकारी दी।

रायपुर, 12 जनवरी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में कथित भर्ती ‘घोटाले’ के सिलसिले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक के वकील ने यह जानकारी दी।

अधिवक्ता फैसल रिजवी ने बताया कि साहिल सोनवानी को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से पकड़ा गया, जबकि शशांक गोयल और उसकी पत्नी भूमिका कटियार को नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

वह, शंशाक गोयल और कटियार का अदालत में पक्ष रख रहे हैं।

रिजवी ने कहा, ‘‘तीनों को रविवार को छत्तीसगढ़ लाया गया। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) कृति कुजूर की अदालत ने उन्हें 13 जनवरी तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया।’’

उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित साहिल भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी सह पूर्व सीजीपीएससी अध्यक्ष तमन सिंह सोनवानी के बड़े भाई के बेटे हैं।

शशांक और भूमिका रायपुर स्थित बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल के बेटे और बहू हैं। दोनों का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है।

सीबीआई ने इस मामले में कथित संलिप्तता के लिए नवंबर 2024 में तमन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया था। दोनों इस समय न्यायिक हिरासत के तहत जेल में हैं।

सीबीआई के मुताबिक, 2018 से 2023 के बीच कांग्रेस शासन के दौरान सीजीपीएससी के प्रमुख रहे तमन सिंह सोनवानी ने गोयल के बेटे और बहू का डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयन सुनिश्चित करने के लिए उनसे कथित तौर पर 45 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

इससे सोनवानी के रिश्तेदार नितेश और पूर्व उप परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर को गिरफ्तार किया था और अदालत ने शनिवार को दोनों को 13 जनवरी तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\