देश की खबरें | नोएडा पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल

नोएडा, 16 अक्टूबर गौतमबुद्ध नगर में नोएडा पुलिस ने विभिन्न मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली तीनों बदमाशों के पैर में लगी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान राजू पुत्र संजू तथा रितिक पुत्र विजेंद्र को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन, दो देसी तमंचा ,कारतूस, लूट में प्रयोग होने वाली एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि इसके तीन साथी मौके से भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान विपिन नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके ऊपर 15 से अधिक लूटपाट के मामले चल रहे हैं।

इस बदमाश के पास से पुलिस ने लूटी गई सोने की तीन चेन, लूटा गया एक मोबाइल फोन,देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि तीनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)