देश की खबरें | विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कौशांबी जिले के सराय अकिल क्षेत्र में विषाक्त भोजन खाने से पांच साल के एक बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी। परिवार के दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कौशांबी (उत्तर प्रदेश), चार अगस्त कौशांबी जिले के सराय अकिल क्षेत्र में विषाक्त भोजन खाने से पांच साल के एक बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी। परिवार के दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि थाना क्षेत्र के चक पिन्हा गांव के निवासी कंधई लाल के परिवार के लोगों की मंगलवार रात खाना खाने के बाद तबीयत खराब होने लगी थी। रात लगभग एक बजे कंधई की मां शिवकली (65) की घर में ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि घटना के बारे में पता लगने पर आस-पड़ोस के लोग उनके घर पहुंचे और कंधई की पत्नी सीमा देवी (25) और बेटे शिवम (पांच) को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गयी, मगर दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

सूत्रों ने बताया कि भोजन करने के बाद गंभीर रूप से बीमार हुए कंधई और उसके छोटे भाई की पत्नी सीमा को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस ने कंधई लाल के घर में रखा आटा, चावल आदि खाद्य सामग्री कब्जे में ले ली है। बचे हुए भोजन को भी पुलिस ने ‘फॉरेंसिक’ जांच के लिये भेजा है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के उचित कारण का पता चल पाएगा।

विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत के बाद प्रथम दृष्टया मामला विषाक्त भोजन का प्रतीत होता है। कंधई लाल के दो बच्चों ने रात को खाना नहीं खाया था और वे स्वस्थ हैं। दोनों बच्चों की देखभाल अभी गांव वाले कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\