देश की खबरें | दिल्ली में ताजपुरिया-मान गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, हथियार जब्त

नयी दिल्ली, छह जनवरी दिल्ली पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया-परवेश मान गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके पास से दो पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और 39 कारतूस बरामद किए गए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दीपक (36), अंकित (24) और सागर (24) के रूप में हुई है।

बाहरी उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त निधिन वलसन ने कहा, ‘‘दीपक एक कुख्यात ‘बदमाश’ है, जिस पर हत्या, जबरन वसूली और शस्त्र अधिनियम सहित तीन आपराधिक मामले दर्ज थे।’’

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को दीपक और उसके साथियों की गतिविधि के बारे में रविवार को सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने तुरंत होलंबी खुर्द इलाके के पास जाल बिछाया। इसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाशी लेने पर दीपक के पास से एक पिस्तौल व 14 कारतूस, अंकित के पास से एक पिस्तौल व दो कारतूस तथा सागर के पास से एक रिवाल्वर व 23 कारतूस बरामद किए गए।

दीपक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह कई सालों से टिल्लू ताजपुरिया-परवेश मान गिरोह से जुड़ा हुआ है। उसे जेल में बंद गिरोह के मुख्य सदस्यों के निर्देशों के तहत संचालित गिरोह की गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए साजो-सामान सहायता प्रदान करने और हथियारों की आपूर्ति करने का काम सौंपा गया था।

डीसीपी ने कहा कि अंकित और सागर गिरोह में अपेक्षाकृत नए सदस्य हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)