देश की खबरें | असम के कार्बी आंगलांग में उग्रवादी संगठन के तीन सदस्य धरे गये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के कार्बी आंगलांग जिले में उग्रवादी संगठन कार्बी युनाइटेड लिबरेशन आर्मी (कुला) के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में संगठन का स्वयंभू अध्यक्ष भी शामिल है । पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।
दीफू, तीन अगस्त असम के कार्बी आंगलांग जिले में उग्रवादी संगठन कार्बी युनाइटेड लिबरेशन आर्मी (कुला) के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में संगठन का स्वयंभू अध्यक्ष भी शामिल है । पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मगलवार की रात लंगबाकू इलाके में एक अभियान चलाया गया । उन्होंने बताया कि पुलिस को संगठन के ‘अध्यक्ष’ डेनियल टेरॉन तथा अन्य सदस्यों के इलाके में आवागमन की सूचना मिली थी ।
पुलिस उपाधीक्षक नाहिद करिश्मा ने बताया कि पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी, जिसमें टेरॉन को गोली लगी और वह घायल हो गया जिसके बाद उसे दीफू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि हथियार एवं गोलियों के अलावा मोबाइल फोन एवं विभिन्न दस्तावेज मौके से बरामद किये गये ।
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि इससे पहले पुलिस ने संगठन के स्वयंभू वित्त मंत्री को सर हांसे गांव से और एक अन्य सदस्य को बालिजान गांव से गिरफ्तार किया था ।
विशेष पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कुछ गुमराह युवा ‘कुला’ बनाकर जबरन वसूली और हिंसा के माध्यम से कार्बी आंगलांग में अशांति लाना चाहते थे, जिसे खत्म कर दिया गया है।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम असम के पहाड़ी जिलों में शांति स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)