देश की खबरें | महाराष्ट्र के नागपुर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

नागपुर, 29 नवंबर महाराष्ट्र के नागपुर के यशोधरा नगर इलाके में ऑटोरिक्शा की चपेट में आने से 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह दुर्घटना रविवार देर रात की है और मृतक की पहचान गौरव बागड़े के रूप में हुई है।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है और ऑटोरिक्शा चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

वहीं, एक अन्य हादसे में नागपुर जिले के सिम तकली गांव में मोटरसाइकिल पर सवार 28 वर्षीय व्यक्ति और उसके बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी।

एक अधिकारी ने कहा कि मनोज गायकवाड़ और उनके बहनोई शैलेश तायदे (36) रविवार दोपहर को हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक मंजीत सिंह संधू को गिरफ्तार कर लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)