सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, दो घायल

ट्रक चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों में शामिल एक युवक अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए भिवानी से गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट जा रहा था।

जमात

हापुड़ (उप्र), आठ मई हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कुचेसर चौपले के पास शुक्रवार तड़के एनएच नौ पर एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक एवं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रक चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों में शामिल एक युवक अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए भिवानी से गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट जा रहा था।

बाबूगढ़ थाना निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया मृतकों की पहचान सुंदर, संजय, कार चालक सुरेश उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। सुंदर अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए अपने रिश्तेदार एवं कार चालक के साथ बृजघाट जा रहा था।

उन्होंने बताया कि कुचेसर चौपले से आगे सिंभावली सीमा पर ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।

राठौर ने बताया कि ट्रक चालक रोहित और खलासी हरीश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहित की हालत नाजुक है।

उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसे की सूचना मृतकों के परिजन को दे दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\