देश की खबरें | उत्तरप्रदेश में वैन-बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत, सात घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले में रविवार शाम एक वैन के बस से टकरा जाने के कारण सात वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कन्नौज , 27 सितंबर उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले में रविवार शाम एक वैन के बस से टकरा जाने के कारण सात वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि वैन से टक्कर के बाद बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। बस के 18 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए ।

यह भी पढ़े | Gang-Rape in Bhopal: नौकरी का झांसा देकर भोपाल रेलवे स्टेशन के VIP गेस्ट हाउस में महिला के साथ गैंगरेप, 2 अधिकारी गिरफ्तार.

कोतवाली थाना के प्रभारी विकास राय के मुताबिक जिले के जलालपुर गांव में जीटी रोड पर यह हादसा हुआ । वैन में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

घटना में सोनू नामक व्यक्ति के पुत्र आयुष की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में वैन के चालक अजित कुमार (30) और शकुंतला (35) की भी मौत हो गयी।

यह भी पढ़े | Mobile Phones Allowed For Navigate While Driving: ड्राइविंग के वक्त सिर्फ रूट नेविगेशन के लिए कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल.

गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को तिरवा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में मृत लोगों के प्रति शोक प्रकट किया है और घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\