देश की खबरें | तालाब में डूबने से तीन मासूम भाई-बहनों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

छतरपुर (मप्र), 10 जनवरी छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर उर्दमऊ गाँव में रविवार को तालाब में डूबने से दो बहनों एवं उनके भाई सहित तीन बच्चों की मौत हो गई।

गढ़ीमलहरा पुलिस थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने बताया कि मृतकों की पहचान अनन्या बंशकार (6), उसकी छोटी बहन नैना (2) एवं छोटा भाई साहिल (4) के रूप में की गई है। ये तीनों धर्मेंद्र बंशकार के बच्चे थे।

उन्होंने कहा कि ये तीनों राम तालाब के किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान खेलते-खेलते वे तालाब में फिसल गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।

उपाध्याय ने बताया कि कुछ दूरी पर खड़े स्थानीय लोगों को जैसे ही पता लगा, तो उन्होंने तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने कहा कि शवों का महाराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)