खेल की खबरें | स्कीट क्वालीफिकेशन के पहले दिन तीन भारतीय निशानेबाज शीर्ष छह में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के तीन निशानेबाज शुक्रवार को यहां शॉटगन के लिए एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन में स्कीट स्पर्धा के पहले दिन के क्वालीफिकेशन में शीर्ष छह में शामिल रहे।
कुवैत सिटी, 19 जनवरी भारत के तीन निशानेबाज शुक्रवार को यहां शॉटगन के लिए एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन में स्कीट स्पर्धा के पहले दिन के क्वालीफिकेशन में शीर्ष छह में शामिल रहे।
पेरिस ओलंपिक कोटा दांव पर लगा है और गनेमत सेखों अपने तीन दौर में 71 अंक बनाकर महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में दूसरे स्थान पर हैं। महेश्वरी चौहान 70 अंक से तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं पुरुषों की स्पर्धा में अनंत जीत सिंह नरूका (72) ने दिन का समापन चौथे स्थान पर किया।
प्रत्येक स्पर्धा में दो पेरिस ओलंपिक स्थान उपलब्ध हैं और एक देश केवल एक कोटा ही हासिल कर सकता है।
भारत स्कीट स्पर्धा में पहला पेरिस कोटा जुटाने की कोशिश में जुटा है। भारतीय निशानेबाजी टीम ने अब तक रिकॉर्ड 17 कोटे हासिल कर लिये हैं।
भारत की नंबर एक गनेमत ने पहले दिन 24, 24 और 23 के राउंड लगाये। वह चीन की गाओ जिनमेई से एक स्थान पीछे और महेश्वरी से एक स्थान ऊपर हैं। महेश्वरी ने 23, 23 और 24 अंक बनाये।
रेजा ढिल्लों आठवें स्थान पर चल रही हैं।
पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में भारत के नंबर एक निशानेबाज नरूका ने 25 के राउंड से शुरूआत की लेकिन वह दो अन्य निशानेबाजों के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर बने हुए हैं।
शनिवार को दो और राउंड खेले जाने हैं जिसके बाद फाइनल होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)