देश की खबरें | नहाते वक्त गंगा में डूबीं तीन लड़की, मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कौशांबी जिले के पूरामुफ्ती क्षेत्र में रविवार को गंगा में नहाते समय डूबने से तीन किशोरियों की मौत हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कौशांबी/लखनऊ (उप्र), 20 सितंबर कौशांबी जिले के पूरामुफ्ती क्षेत्र में रविवार को गंगा में नहाते समय डूबने से तीन किशोरियों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिजनों को समुचित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े | तेलंगाना में COVID19 के दो हजार 173 नए मामले दर्ज, मृत्यु का आंकड़ा पहुंचा 1,033.

पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुरई गांव की रहने वाली तीन लड़कियां गीता (12), आशा (13) और मीनू (15) गंगा नदी में नहाने गई थीं कि तभी गहरे पानी में चले जाने से वे तीनों डूब गईं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों शव बरामद कर लिए हैं।

यह भी पढ़े | Monsoon Session 2020: कांग्रेस के खिलाफ YSR कांग्रेस पार्टी के सांसद वीवी रेड्डी की टिप्पणी के बाद राज्यसभा में हंगामा.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

योगी ने जिला प्रशासन को इस दुर्घटना में प्रभावित परिवारों को समुचित सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\