देश की खबरें | लोगों को नशीले पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली, सात नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को नींद की गोलियां खिलाकर लूटने के आरोपी ‘जहर खुरानी’ गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कमल सिंह (34), पवन (32) और गौरव (30) पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रहते थे।

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लोगों को बेहोश करने के वास्ते नींद की गोलियों वाला पाउडर मिठाईयों में मिलाकर खिलाने के बाद लूटपाट करता था।

उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक मामला 23 अक्टूबर को सामने आया था, जब चांदनी चौक निवासी 43 वर्षीय एक व्यक्ति ने लूट की शिकायत के साथ गुलाबी बाग थाने का दरवाजा खटखटाया था।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि 21 अक्टूबर को सुबह करीब सात बजे वह उसने भागीरथ पैलेस स्थित बिजली की दुकान से ऑटो रिक्शा में कुछ सामान रखा और फिर वह लोग गुलाबी बाग के रास्ते नजफगढ़ जाने लगे। आरोपी ने उन्हें नशीले पदार्थ वाला एक 'लड्डू' दिया, जिसे उन्होंने खा लिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड्डू खाने के बाद पीड़ित चक्कर आने से शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बेहोश हो गये। आरोपी ने इस दौरान ऑटो का पीछा किया और पीड़ित के बेहोश हो जाने के बाद उन्हें लूट लिया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, ''जांच के दौरान, शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए मार्ग के अलावा, सुराग के तौर पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। आखिरकार, तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।''

उन्होंने कहा, ''पुलिस हिरासत के दौरान, आरोपी ने उस व्यक्ति के नाम का भी खुलासा किया जो उन्हें बिना किसी नुस्खे के दवाएं मुहैया करवाता था। उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।''

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से अपराध में प्रयुक्त वाहन और लक्ष्य को दी जाने वालीं सात गोलियां बरामद की गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)