देश की खबरें | महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग को लेकर कोलकाता में हजारों लोग एकत्र हुए

कोलकाता, चार सितंबर पिछले महीने सरकारी आर जी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से बलात्कार-हत्या मामले में न्याय की मांग करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों लोग बुधवार रात शहर भर में एकत्र हुए और इस जघन्य अपराध की त्वरित जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

शहर में 14 अगस्त की मध्य रात्रि के ‘रिक्लेम द नाईट’ प्रदर्शन की याद दिलाते हुए लोग न्यू टाउन के विश्व बांग्ला गेट, श्यामबाजार, सिंथिर मोड़, सोदपुर ट्रैफिक मोड़, हाजरा मोड़, जादवपुर 8बी बस स्टैंड, लेक गार्डन और बेहाला साखेर बाजार जैसे विभिन्न स्थानों पर एकत्रित हुए और चिकित्सक के लिए न्याय की मांग की। एक बुजुर्ग गृहिणी ने कहा, ‘‘हमें किसी भी अवरोध से रोका नहीं जा सकता। हमारा एकमात्र लक्ष्य महिला चिकित्सक को न्याय दिलाना है।’’

लोगों ने इस मुद्दे पर दबाव बनाने के लिए काजी नजरुल इस्लाम का क्रांतिकारी गीत ‘‘करार ओई लौहो कोपट, भींगे फेल कोर्रे लोपट’’ (आइए लोहे की ग्रिल को खोलें) गाया।

बांग्ला सिने जगत की हस्तियों स्वस्तिका मुखर्जी और सोहिनी सरकार ने क्रमशः गोल्फ ग्रीन और श्यामबाजार में सभाओं में शामिल होकर न्याय और उत्पीड़न से मुक्ति के आह्वान का समर्थन किया।

इससे पहले दिन में कई वकीलों ने कलकत्ता उच्च न्यायालय और बैंकशाल अदालत के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। इसके बाद बैंकशाल अदालत के वकीलों ने चिकित्सक के लिए एक रैली में भाग लिया।

महिला चिकित्सक का शव नौ अगस्त को आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार कक्ष में पाया गया था। इस घटना के बाद देश भर में आक्रोश फैल गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)