विदेश की खबरें | इंग्लैंड में हजारों चिकित्सकों ने स्वास्थ्य प्रणाली के इतिहास की ‘सबसे लंबी’ हड़ताल शुरू की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. मेडिकल की पढ़ाई के बाद के वर्षों में अपने करियर के शुरुआती चरण वाले तथाकथित जूनियर चिकित्सकों ने सुबह सात बजे अपनी हड़ताल शुरू कर दी। इनमें से कई ने इंग्लैंड के अस्पतालों के बाहर पंक्तिबद्ध होकर 35 प्रतिशत वेतन वृद्धि को लेकर अपना पक्ष रखा।
मेडिकल की पढ़ाई के बाद के वर्षों में अपने करियर के शुरुआती चरण वाले तथाकथित जूनियर चिकित्सकों ने सुबह सात बजे अपनी हड़ताल शुरू कर दी। इनमें से कई ने इंग्लैंड के अस्पतालों के बाहर पंक्तिबद्ध होकर 35 प्रतिशत वेतन वृद्धि को लेकर अपना पक्ष रखा।
चिकित्सकों के संघ ‘ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन’ (बीएमए) ने मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए जूनियर चिकित्सकों के वेतन को 2008 के स्तर पर वापस लाने के लिए 35 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग की है।
इस बीच, इंग्लैंड के 75,000 या उससे अधिक जूनियर चिकित्सकों पर काम का बोझ बढ़ गया है, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इलाज के लिए प्रतीक्षारत मरीजों की संख्या रिकॉर्ड कायम कर चुकी है।
बीएमए नेता डॉ रॉबर्ट लॉरेनसन और डॉ विवेक त्रिवेदी ने कहा, ‘‘आज एनएचएस के इतिहास में चिकित्सकों द्वारा सबसे लंबे ‘वॉकआउट’ की शुरुआत हुई है, लेकिन यह अभी भी एक रिकॉर्ड नहीं है जिसे इतिहास की किताबों में दर्ज किया जाए।’’
उन्होंने सरकार से हड़ताल की घोषणा होने पर बात न करने की अपनी "निरर्थक पूर्व शर्त" को छोड़ने का आग्रह किया।
स्वास्थ्य मंत्री स्टीव बार्कले ने कहा, "जूनियर चिकित्सकों के इस पांच-दिवसीय ‘वॉकआउट’ का हजारों मरीजों पर असर पड़ेगा, मरीजों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी और एनएचएस प्रतीक्षा सूची को कम करने के प्रयासों में बाधा आएगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)