कांग्रेस के ‘भारत न्याय यात्रा’ पर अनुराग ठाकुर ने कहा, 1984 के दंगा पीड़ित सिखों के साथ अन्याय करने वाले ‘न्याय’ की बात कर रहे हैं

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘भारत न्याय यात्रा’ निकालने के कांग्रेस के फैसले पर तंज कसते हुए बुधवार को विपक्षी पार्टी पर 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को कई वर्षों तक न्याय दिलाने में विफल रहने और ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग के साथ खड़े होने का आरोप लगाया।

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘भारत न्याय यात्रा’ निकालने के कांग्रेस के फैसले पर तंज कसते हुए बुधवार को विपक्षी पार्टी पर 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को कई वर्षों तक न्याय दिलाने में विफल रहने और ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग के साथ खड़े होने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा की कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से मुंबई तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करेगी, जो 14 जनवरी से 14 राज्यों और 85 जिलों से होकर गुजरेगी.

यात्रा का समापन 20 मार्च को उसी समय होगा जब अगले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है. ठाकुर ने कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा के बारे में पूछे जाने पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो लोग 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को कई वर्षों तक न्याय नहीं दिला सके, वे किसी के साथ न्याय कैसे कर सकते हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्यों को शामिल करते हैं और जाति और क्षेत्र के आधार पर विभाजन पैदा करते हैं, वे कैसे न्याय प्रदान करेंगे?’’

उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार है जिसने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एसआईटी का गठन कर जांच का जिम्मा सौंपा. वर्ष 2016 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए विवाद के बाद से भाजपा के नेता कुछ तत्वों को ‘राष्ट्र-विरोधी’ के रूप में आरोपित करने के लिए ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का इस्तेमाल करते हैं. ठाकुर ने कहा कि देश के लोग भगवान राम को काल्पनिक कहने वाले उनके असली चेहरे को पहचान चुके हैं, जिनके गठबंधन के सहयोगी सनातन धर्म को बदतर तौर पर प्रदर्शित करते हैं और हिंदुओं का अपमान करते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इतना ही नहीं उनके नेता एक के बाद एक ओछे बयान दे रहे हैं.’’ ठाकुर ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पूरा प्रयास गरीब लोगों का कल्याण और देश का विकास सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने सुशासन का एक नया मानदंड स्थापित किया है. इसने 13.5 करोड़ गरीब लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘और हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि शेष गरीब लोगों और जो जरूरतमंद हैं, उन्हें भी अगले पांच वर्षों में सुविधाएं और सहायता मिल जाए जब मोदी सरकार (2024 में) सत्ता में लौटेगी.’’

कांग्रेस और उसके नेताओं का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वे ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के साथ रहेंगे और गरीबों के कल्याण के लिए कुछ नहीं करेंगे. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने पूछा कि क्या तेलंगाना में ईवीएम अलग हैं, जहां कांग्रेस विधानसभा चुनावों में विजयी हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग (भारत में) कंप्यूटर लाने का श्रेय लेते रहते हैं, वे प्रौद्योगिकी का विरोध कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश के लोग भी अब उन पर हंस रहे हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\