खेल की खबरें | हमारे डिफेंस का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था : हरमनप्रीत सिंह
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. ब्रिटेन के खिलाफ दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद पेरिस ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में शूटआउट में जीत दर्ज करने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने रविवार को कहा कि डिफेंस का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था ।
पेरिस, चार अगस्त ब्रिटेन के खिलाफ दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद पेरिस ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में शूटआउट में जीत दर्ज करने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने रविवार को कहा कि डिफेंस का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था ।
अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास को 18वें मिनट में रेडकार्ड मिलने के बाद भारत को लगभग तीन क्वार्टर दस खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा ।
पेरिस ओलंपिक में अब तक सात गोल कर चुके हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हमारे पास अंतिम समय तक स्कोर बराबर रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं था । हमने डिफेंस पर फोकस रखा और एक संयोजन के साथ खेले । खिलाड़ियों के बीच संवाद बहुत अच्छा था । टीम प्रयासों से यह जीत मिली ।’’
उन्होंने कहा कि टीम को रेडकार्ड को भुलाकर आगे बढना था । उन्होंने कहा ,‘‘ जो हुआ, उसे हम बदल नहीं सकते थे । टीम प्रयासों से जीत मिली है । हमारे डिफेंस का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था । दस खिलाड़ियों के साथ खेलना आसान नहीं था ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे मुकाम पर हम नर्वस नहीं हो सकते । हम किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, कितने खिलाड़ी मैदान पर है, दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं , यह सब मायने नहीं रखता ।’’
उन्होंने गोलकीपर पी आर श्रीजेश की तारीफ की लेकिन कहा कि यह ‘वन मैन शो’ नहीं था ।
उन्होंने कहा ,‘‘ श्रीजेश लीजैंड है और सर्वश्रेष्ठ में से एक है । वह हमारे लिये मैच बचाता है लेकिन आप उससे भी पूछेंगे तो वह यही कहेंगे कि यह टीम प्रयास है । टीम पहले है, उसके बाद व्यक्ति ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)