केंद्र की भाजपा सरकार का यह अंतरिम बजट नहीं, बल्कि ‘अंतिम’ बजट है : ममता

केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में पेश 2024-25 के अंतरिम बजट को उसका ‘अंतिम’ बजट करार देते हुये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि इस साल होने वाले आम चुनाव में सत्तारूढ़ दल हार का स्वाद चखेगा।

Mamata Banerjee (Photo Credit: ANI)

कोलकाता, 2 फरवरी: केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में पेश 2024-25 के अंतरिम बजट को उसका ‘अंतिम’ बजट करार देते हुये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि इस साल होने वाले आम चुनाव में सत्तारूढ़ दल हार का स्वाद चखेगा. कोलकाता में एक धरना प्रदर्शन के दौरान ममता ने यह टिप्पणी की.

विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए केंद्र से राज्य के बकाये की मांग को लेकर शुक्रवार को यह धरना शुरू हुआ. ममता ने कहा, ‘‘यह अंतरिम बजट नहीं, बल्कि ‘अंतिम’ बजट है.’’ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने बृहस्पतिवार को सरकार का अंतरिम बजट लोकसभा में पेश किया.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने 2011 से केंद्रीय कोष के इस्तेमाल के संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किया है. पार्टी ने प्रदेश में पहली बार 2011 में सत्ता संभाली थी. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सत्ता में आने से पहले, वाम मोर्चा सरकार के दौरान, जो हुआ उसकी जिम्मेदारी हम क्यों लें.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\