देश की खबरें | सोना तस्करी मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी से तीसरी बार पूछताछ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोच्चि, 28 जुलाई

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोच्चि, 28 जुलाई कोच्चि, 28 जुलाई भारतीय प्रशासनिक सेवा के निलंबित अधिकारी एम शिवशंकर मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम के समक्ष पूछताछ के लिये पेश हुये । एजेंसी केरल में कूटनीतिक चैनल का इस्तेमाल करते हुये सोने की तस्करी के मामले की जांच कर रही है ।

पिछले एक हफ्ते में यह तीसरा मौका है जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अधिकारी से पूछताछ की है । घटना में नाम आने के बाद अधिकारी को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के प्रधान सचिव के पद से तथा प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी सचिव के पद से हटा दिया गया था । इससे पहले उन पर मामले की एक मुख्य महिला आरोपी के साथ संबंध होने का आरोप लगाया गया था ।

यह भी पढ़े | BJP नेता मदन दिलवार ने कांग्रेस में BSP के 6 विधायकों के विलय के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में दायर की एक और याचिका: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी से सोमवार को नौ घंटे तक पूछताछ की गई थी और मंगलवार को दोबारा जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया था ।

इससे पहले एनआईए ने तिरुवनंतपुरम के पेरूरकाडा पुलिस क्लब में उनसे 23 जुलाई को शिवशंकर से पांच घंटे तक पूछताछ की थी।

यह भी पढ़े | भारत में कोरोना वैक्सीन की इतनी हो सकती है कीमत, ग्लोबल वैक्सीन अलायंस ने कही ये बड़ी बात.

इससे पहले तस्करी के सिलिसले में अधिकारी से सीमा शुल्क विभाग ने भी पूछताछ की थी।

मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के साथ संबंध होने के आरोप के बाद शिवशंकर के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी।

सीमा शुल्क विभाग ने पांच जुलाई को 15 करोड़ रुपये मूल्य का 30 किलोग्राम सोना जब्त किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\