देश की खबरें | योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी: मुख्यमंत्री शर्मा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के प्रत्येक निवासी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो, जिसके लिए वह प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है।
जयपुर, 22 नवंबर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के प्रत्येक निवासी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो, जिसके लिए वह प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है।
शर्मा शुक्रवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने लिए धन की किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी और विभागीय अधिकारी योजनाओं पर चरणबद्ध रूप काम करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार से मिले बजट का समय पर उपयोग करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन एवं अमृत 2.0 योजना के तहत जारी कार्यों तथा बजट घोषणाओं से जुड़े कामकाज नियमित निगरानी कर शीघ्र पूरे किए जाएं।
शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल के मात्र 11 महीनों में ही जल जीवन मिशन के तहत 10.32 लाख कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
उन्होंने इस योजना से संबंधित कार्यों में तेजी लाते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया।
शर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में रिक्त पदों की स्थिति की भी समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार देना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है, इसलिए विभाग में राजपत्रित, गैर-राजपत्रित, तकनीकी एवं चतुर्थ श्रेणी में रिक्त 12 हजार से अधिक पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए।
उन्होंने 3500 पदों के लिए जारी भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)