जरुरी जानकारी | अर्थव्यवस्था को नए सिरे से सजाने पर चर्चा होगी विश्व आर्थिक मंच के अगले सम्मेलन में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) अगले साल जनवरी में होने वाले अपने वैश्विक शिखर सम्मेलन के लिये नया तरीका अपनाने जा रहा है। इस सम्मेलन में दुनियाभर के नेता और उद्योगपति खुद भी पहुंचेंगे और वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। सम्मेलन का कथानक ‘दि ग्रेट रिसेट’ (वृहद पुनर्सज्जा)रखा गया है जिसमें अर्थव्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने पर जोर होगा।
नयी दिल्ली.. जिनेवा, तीन जून विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) अगले साल जनवरी में होने वाले अपने वैश्विक शिखर सम्मेलन के लिये नया तरीका अपनाने जा रहा है। इस सम्मेलन में दुनियाभर के नेता और उद्योगपति खुद भी पहुंचेंगे और वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। सम्मेलन का कथानक ‘दि ग्रेट रिसेट’ (वृहद पुनर्सज्जा)रखा गया है जिसमें अर्थव्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने पर जोर होगा।
दुनियाभर के धनी, शक्तिशाली राजनेताओं और उद्योगपतियों के हर साल स्विटजरलैंड के रिसोर्ट शहर में होने वाले इस सालाना सम्मेलन के दरवाजे इस बार सभी के लिये आनलाइन खुले रहेंगे। दुनियाभर में स्थित 400 केन्द्रों के नेटवर्क के जरिये इस सम्मेलन में भागीदारी की जा सकेगी।
विश्व आर्थिक मंच की इस साल 21 से 24 जनवरी 2020 को हुई 50वीं सालाना बैठक ही आखिरी ऐसी बड़ी बेठक हुई थी जिसमें दुनियाभर के कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। उसके बाद कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप फैलने से पूरी दुनिया थम सी गई।
जिनेवा स्थित डब्ल्यूईएफ ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि उसकी 51वीं बैठक में एक बार फिर से दुनियाभर से सरकारों, कारोबारियों और नागरिक समाज तथा अन्य संबंध पक्षों के नेता भाग लेंगे। लेकिन इस बार यह भागीदारी इन नेताओं की स्वंय उपिस्थिति और आनलाइन भागीदारी दोनों तरह से हो सकती है।
यह भी पढ़े | जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय मांग करने के बाद ट्रोल हुई करीना कपूर खान, अब एक्ट्रेस ने दिया ऐसे जवाब.
जनवरी 2021 में होने वाले 51वें शिखर सम्मेलन की मुख्य विषय वस्तु कोरोना वायरस के प्रकोप से धराशायी हुई दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को बड़े पैमाने पर फिर से सुव्यवस्थित करने पर होगा और यही वजह है कि इसे ‘दि ग्रेट रिसेट’ नाम दिया गया है। इस शिखर सम्मेलन के बारे में घोषणा वेल्स के प्रिंस चार्ल्स और डब्ल्यूईएफ के संस्थापक एवं कार्यकारी चेयरमैन क्लाज़ स्वाब ने एक वर्चुअल बैठक के दौरान की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)