रायपुर, 11 अगस्त छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए सदस्यों के बीच कांच की दीवार बनाई जा रही है।
विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े ने मंगलवार को बताया कि इस महीने की 25 तारीख से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। विधायकों के मध्य सामाजिक दूरी के लिए सदन में ग्लास पार्टीशन किया जा रहा है।
गंगराड़े ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी विधायकों के आसन के मध्य कांच लगाया जा रहा है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि सदन में सामाजिक दूरी के पालन के संबंध में विधायकों के लिए अतिरिक्त आसन की भी व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि विधायक विधानसभा में अकेले तथा मंत्रीगण केवल एक निज सहायक के साथ प्रवेश कर सकेंगे। वहीं अधिकारी दीर्घा में भी पर्याप्त दूरी रहेगी।
गंगराड़े ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दर्शक दीर्घा और पत्रकार दीर्घा में प्रवेश पास जारी नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने मंगलवार को विधानसभा परिसर का दौरा किया और ग्लास पार्टीशन का अवलोकन किया। महंत ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सदन और विधान सभा परिसर में सामाजिक दूरी से संबंधित किए जाने वाले सभी उपायों तथा उससे संबंधित व्यवस्था 20 अगस्त तक पूरे कर लिए जाएं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का सप्तम सत्र मंगलवार 25 अगस्त से प्रारंभ होकर शुक्रवार 28 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में कुल चार बैठकें होंगी। इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्य किए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)