देश की खबरें | चलती ट्रेन में महिला से यौन उत्पीड़न के वक्त महिला डिब्बे में कोई पुलिसकर्मी नहीं था: फडणवीस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में बताया कि मुंबई में पिछले महीने चलती लोकल ट्रेन में एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न के समय उस डिब्बे में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।

मुंबई, 27 जुलाई महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में बताया कि मुंबई में पिछले महीने चलती लोकल ट्रेन में एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न के समय उस डिब्बे में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के एक सवाल के लिखित उत्तर में फडणवीस ने कहा, ''महिला डिब्बे में रात नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच स्थानीय गश्त चालू रहती है। अन्य समय में रेलवे प्लेटफार्मों पर पुलिस को तैनात किया जाता है।''

फडणवीस ने कहा, ''चूंकि घटना सुबह 7.30 से 8.30 बजे के बीच की है इसलिए किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।''

उन्होंने कहा कि घटना 14 जून को हुई और आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। मंत्री ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने की प्रक्रिया चल रही है।

वहीं महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने राज्य विधानसभा को बताया कि लातूर जिला कलेक्टर कार्यालय से 26 करोड़ रुपये के गबन के आरोपी क्लर्क को जिले की औसा तहसील में स्थानांतरित कर दिया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संभाजीराव पाटिल निलंगेकर के एक सवाल के लिखित उत्तर में मंत्री ने बताया कि क्लर्क और तीन अन्य लोग लातूर तहसीलदार के बैंक खाते से 25.91 करोड़ रुपये के सरकारी धन के गबन के मामले में शामिल थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\