जरुरी जानकारी | बीते सप्ताह तेल तिलहनों में रहा गिरावट का रुख, मूंगफली तेल तिलहन में सुधार

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर समीक्षाधीन सप्ताह में अपने पिछले सप्ताहांत के मुकाबले सोयाबीन डीगम तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बीच बीते सप्ताह देश के तेल-तिलहन बाजारों में मूंगफली तेल तिलहन को छोड़कर बाकी सभी तेल तिलहनों के भाव गिरावट के साथ बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन डीगम तेल का दाम पिछले सप्ताहांत दो दिसंबर को 1,020-1,030 डॉलर प्रति टन था जो समीक्षाधीन सप्ताह में घटकर 960-970 डॉलर प्रति टन रह गया। इससे तेल पेराई मिल वालों की हालत और खराब हो चली है क्योंकि अब पेराई में लागत महंगा बैठने से वे अब सस्ते आयातित तेलों से मुकाबले करने की स्थिाति में बिल्कुल नहीं रह गये हैं। किसानों की ऊपज के तो ऐसे में खपने की स्थिति एकदम नहीं रह गई है।

सूत्रों ने कहा कि गुजरात कॉटन सीड क्रशर एसोसिएशन ने तो राज्य में बिनौला के नकली खल की बिक्री को लेकर चिंता जताते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 40 रुपये घटकर 5,590-5,640 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों दादरी तेल का भाव 125 रुपये घटकर 10,350 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल का भाव क्रमश: 25-25 रुपये का नुकसान दिखाते हुए क्रमश: 1,750-1,845 रुपये और 1,750-1,860 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और लूज का भाव क्रमश: 70-70 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 5,070-5,120 रुपये प्रति क्विंटल और 4,870-4,920 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

इसी तरह सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल का भाव क्रमश: 350 रुपये, 350 रुपये और 375 रुपये के नुकसान के साथ क्रमश: 10,000 रुपये और 9,800 रुपये और 8,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

आम रुख के विपरीत समीक्षाधीन सप्ताह में केवल मूंगफली तेल-तिलहन के दाम मजबूती पर बंद हुए। मूंगफली तेल-तिलहन, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल के भाव क्रमश: 25 रुपये, 100 रुपये और 20 रुपये के लाभ के साथ क्रमश: 6,775-6,850 रुपये क्विंटल, 15,800 रुपये क्विंटल और 2,355-2,630 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए।

गिरावट के आम रुझानों के अनुरूप समीक्षाधीन सप्ताह में कच्चा पाम तेल (सीपीओ) 400 रुपये के नुकसान के साथ 7,800 रुपये, पामोलीन दिल्ली का भाव 75 रुपये के नुकसान के साथ 9,000 रुपये प्रति क्विंटल तथा पामोलीन एक्स कांडला तेल का भाव 170 रुपये के नुकसान के साथ 8,200 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह में बिनौला तेल का भाव भी 175 रुपये गिरकर 8,750 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)