देश की खबरें | पूर्व सैनिकों और आश्रितों की समस्याओं का समयबद्ध समुचित समाधान हो: मिश्र

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व सैनिकों और आश्रितों की समस्याओं का समयबद्ध समुचित समाधान पर जोर देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में जिला और तहसील स्तर पर "युद्ध स्मारक" की स्थापना की जाए।

जयपुर, 29 फरवरी राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व सैनिकों और आश्रितों की समस्याओं का समयबद्ध समुचित समाधान पर जोर देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में जिला और तहसील स्तर पर "युद्ध स्मारक" की स्थापना की जाए।

मिश्र राजभवन में राज्य सैनिक बोर्ड की 16वीं बैठक में संबोधित कर रहे थे।

राजभवन के बयान के अनुसार बैठक में मिश्र ने कहा है कि राज्य में जिला और तहसील स्तर पर "युद्ध स्मारक" की स्थापना की जाए। उन्होंने इसके लिए चरणबद्ध रूप कार्य करने और उन्हें इस तरह से तैयार किए जाने की आवश्यकता जताई जिससे लोगों में राष्ट्र भक्ति के भावों का संचार हो।

राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और आश्रितों से संबंधित योजनाओं और निर्णयों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए वित्त, कार्मिक और राज्य के अन्य विभागों द्वारा प्रभावी कार्य किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के प्रभावी निराकरण के लिए भी गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिलों में पूर्व सैनिकों से जुड़े भूमि संबंधित विवादों के निराकरण के लिए भी गंभीरतापूर्वक काम किए जाने के निर्देश दिए।

मिश्र ने बैठक में पूर्व सैनिकों के आश्रितों के नियोजन में आ रही समस्याओं के त्वरित निराकरण, पूर्व सैनिक कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं का व्यावहारिक परीक्षण करवाकर नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन और छह छह माह में सैनिक कल्याण बोर्ड बैठक कर लिए गए निर्णयों पर प्रभावी कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से भारतीय सैनिकों का मान-सम्मान बढ़ा हैं। उन्होंने अग्निवीर योजना, ‘वन रैंक वन पेंशन’ आदि को महती बताते हुए कहा कि राज्य सरकार भी इसी तर्ज पर सैनिक कल्याण के कार्य तेजी से करेगी।

राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार पूर्व सैनिकों, आश्रितों और वीरांगनाओं की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

पृथ्वी कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\