IPL 2024: लगातार अच्छा खेलने का दबाव है, ट्रेविस हेड की नजरें टी20 विश्व कप पर

आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें पता है कि यह स्तर बनाये रखना चुनौतीपूर्ण है और इस सफर का पहला पड़ाव टी20 विश्व कप होगा.

Travis Head

बेंगलुरू, 14 अप्रैल: आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें पता है कि यह स्तर बनाये रखना चुनौतीपूर्ण है और इस सफर का पहला पड़ाव टी20 विश्व कप होगा. यह भी पढ़ें: MI vs CSK IPL 2024: टूर्नामेंट की दो चैंपियन टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर, यहां देखें प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

हेड ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और 50 ओवरों के विश्व कप में शतक जमाये थे.अब वह इंडियन प्रीमियर लीग के जरिये जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी पुख्ता करना चाहते हैं.

हेड ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ एक खिलाड़ी के तौर पर मैने लंबा सफर तय किया है. मेरी अपनी शैली है और विदेश में भी उसी तरह खेलता हूं. अब लगातार अच्छा खेलने का दबाव है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सभी प्रारूपों में यह मैं सुनिश्चित करता हूं कि बेसिक चीजों पर अडिग रहूं. यही मेरी तकनीक और ब्लूप्रिंट है.’’ उन्होंने कहा,‘‘ विश्व कप अब करीब है और उम्मीद है कि सनराइजर्स टीम में रहने और शीर्षक्रम पर खेलने से मेरी तैयारी पुख्ता होगी. इस लय को विश्व कप में लेकर जा सकूंगा.’’

आईपीएल का पूरा सत्र खेलने से विश्व कप से पहले थकान या चोट का मसला हो सकता है. यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ यह अहम है कि पूरे आईपीएल में मानसिक रूप से तरोताजा रहूं और अपने खेल पर काम करता रहूं. यह सुनिश्चित करूं कि विश्व कप के लिये पूरी तरह से तैयार हूं. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तैयार हूं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\