देश की खबरें | बलिया में युवक ने की आत्महत्या, इसके पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बलिया जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर मोहल्ले में एक युवक ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
बलिया (उप्र), 17 मई बलिया जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर मोहल्ले में एक युवक ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस के अनुसार बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर मोहल्ले में रविवार की शाम शिवेंद्र कुमार सिंह उर्फ डींकू (36) नामक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। शिवेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा तथा वीडियो भी बनाया।
बलिया नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वैभव पांडेय ने सोमवार को बताया कि इस मामले में मृतक के पिता सुशील कुमार सिंह की तहरीर पर संदीप कुमार, मनोज चतुर्वेदी व अर्पित कुमार के विरुद्ध नामजद व अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने), 406 (विश्वास का आपराधिक हनन), धारा 506 व साहूकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत नामजद मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार शिवेंद्र ने सुसाइड करने से पहले मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने सुसाइड नोट में उल्लेख किया है कि ''कुछ साल पहले उसकी दो लड़कों से मुलाकात हुई थी, जिन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये मांगे थे। हमने उन्हें पैसे दे दिया था। इसके बाद उन लोगों ने फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र हमें दे दिया। मैं समझा मेरी नौकरी लग गई है। फिर उन्होंने बताया कि अभी पांच सीट खाली है। तुम और लड़के बताओ, तुम्हें प्रति लड़का एक लाख रुपये देंगे।''
युवक ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए पत्र में लिखा है- ''इसके बाद मैंने अपने दोस्तों से नौकरी के बारे में बात कही। बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के बनकटा के निवासी मेरे एक दोस्त अर्पित सिंह ने मुझे दो लाख रुपये नौकरी के नाम पर दिए। मैं ने इस पैसे को जवही दीयर निवासी वरुण चतुर्वेदी को दे दिया। कई साल बीत गए, लेकिन नौकरी नहीं मिली। इसके बाद अर्पित सिंह ब्याज सहित पैसे की मांग करने लगा।''
पत्र में उसने यह भी लिखा कि, '' मैंने पांच प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे लौटा दिये, लेकिन अर्पित 10 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे की मांग करने लगा। उसके द्वारा कहा गया कि अगर 10 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे। उनके परिवार के लोग घर पर आकर मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित करने लगे, जिससे तंग आकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं।''
युवक ने पत्र के जरिये बताया कि इस मामले में आजमगढ़ निवासी संदीप कुमार, जवही दीयर निवासी वरुण कुमार चतुर्वेदी एवं बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के बनकटा निवासी अर्पित सिंह मुख्य आरोपी हैं, जिनसे पैसा वसूली कर उसकी पत्नी पूजा सिंह को देने की कृपा की जाए।
युवक ने पत्र के जरिये बताया कि उसकी पत्नी के सभी गहने गिरवी रखे गए हैं और उसने विश्वास जताया है कि मुख्यमंत्री जी उसके साथ न्याय करेंगे। पुलिस के अनुसार, इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सं आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)