देश की खबरें | पत्नी की विदाई कराने ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के मलावन थाना क्षेत्र में पत्ली को लिवाने के लिए ससुराल आए एक युवक की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी। इस घटना को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एटा (उत्तर प्रदेश), 14 अप्रैल जिले के मलावन थाना क्षेत्र में पत्ली को लिवाने के लिए ससुराल आए एक युवक की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी। इस घटना को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को जिले के थाना कोतवाली देहात के ग्राम रामपुर घनश्याम निवासी देवेन्द्र राठौर (25) अपनी पत्नी इमरती को विदा कराने थाना मलावन क्षेत्र के ग्राम सौंहार स्थित अपनी ससुराल गया था, जहाँ पत्‍नी की विदाई नहीं होने पर उसने कथित रूप से खुद को गोली मार ली।

पुलिस के अनुसार, गोली लगने के बाद इमरती के परिजन देवेन्द्र को उपचार के लिए एटा मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। आक्रोशित परिजनों ने देवेन्द्र के सालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए शव को जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने शव हटाने का प्रयास कर रही पुलिस से भी हाथापाई की। करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने जाम हटवाया।

उन्‍होंने बताया कि इसी बीच इमरती के ताऊ को देवेन्द्र के परिजनों ने पकड़ लिया और जमकर मार पीट कर नाले में फेंक दिया जिसकी जान मुश्किल से वहां मौजूद राहगीरों ने बचायी।

सकीट के क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुंदरलाल मिश्रा ने बताया कि देवेन्द्र राठौर की शादी पांच मई, 2022 को हुई थी, पति-पत्नी के संबंध अच्छे नहीं थे। इस कारण वह अपने मायके चली गई थी।

मिश्रा ने ससुराल वालों से मिली सूचना के आधार पर बताया कि देवेन्द्र अपनी पत्नी को लिवाने आया था, लेकिन उन्होंने अपनी लड़की को विदा करने से इंकार कर दिया। उनके अनुसार, इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और इस बीच देवेन्द्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उन्‍होंने बताया, वहीं मृतक के भाई सत्यदेव ने यह आरोप लगाया कि देवेन्द्र की उसके सालों ने गोली मारकर हत्या की है।

सीओ ने कहा कि पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों को ध्यान रखकर बारीकी से जांच कर रही है और तहरीर आने पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\