देश की खबरें | दिल्ली में बारिश के बाद मौसम सुहाना, इस महीने सामान्य से 86 प्रतिशत कम वर्षा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में बुधवार को बारिश के बाद लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त दिल्ली में बुधवार को बारिश के बाद लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में बारिश हुई है।

यह भी पढ़े | कश्मीर घाटी में प्रतिबंध बरकरार.

जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश होने के बाद दिल्ली में अगस्त में अब तक मॉनसून शांत रहा है।

सफदरजंग वेदशाला के अनुसार अगस्त में अब तक सामान्य 49.3 मि.मी. के मुकाबले 86 प्रतिशत कम यानि 6.7 मि.मी. बारिश हुई है।

यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhumi Pujan Live: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद सीएम योगी का संबोधन, बोले- पांच सदी बाद पूरा हुआ संकल्प.

पालम और लोधी रोड मौसम केन्द्रों में इस महीने क्रमश: 59 प्रतिशत और 96 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

अगले दो से तीन दिन के बीच भी हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

जुलाई में दिल्ली में 236.9 मि.मी. बारिश हुई, जोकि सामान्य यानि 201.6 मि.मी. से 12 प्रतिशत अधिक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\