देश की खबरें | मौसम ने बदली करवट : तेज हवा चलने से मिली गर्मी से राहत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में पिछले करीब डेढ़ माहीने से जारी प्रचंड गर्मी के दौर के बाद सोमवार को मौसम ने करवट ली। इस दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में आंधी चलने और हल्के बादल छाये रहने से लोगों को भयंकर तपिश से कुछ राहत महसूस हुई।

लखनऊ, दो मई उत्तर प्रदेश में पिछले करीब डेढ़ माहीने से जारी प्रचंड गर्मी के दौर के बाद सोमवार को मौसम ने करवट ली। इस दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में आंधी चलने और हल्के बादल छाये रहने से लोगों को भयंकर तपिश से कुछ राहत महसूस हुई।

गत मार्च और अप्रैल मैं रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने के बाद मई की शुरुआत से मौसम में कुछ तब्दीली शुरू हुई थी। सोमवार को प्रदेश के फिरोजाबाद, हमीरपुर, जालौन, मैनपुरी और महोबा समेत अनेक हिस्सों में तेज आंधी आने और हल्की बदली छाने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।

लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने आगामी चार मई तक राज्य के विभिन्न जिलों में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के बलरामपुर, बरेली, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, श्रावस्ती तथा पास पड़ोस के कुछ अन्य जिलों में तेज हवा अथवा धूल भरी आंधी चल सकती है।

इसके अलावा चार मई को भी बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बरेली, कुशीनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर तथा आसपास के कुछ जिलों में भी मौसम का यही रुख जारी रह सकता है।

मौसम केंद्र का यह भी अनुमान है कि आगामी तीन और चार मई को प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बहुत हल्की वर्षा भी हो सकती है।

मौसम केंद्र द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घटों के दौरान प्रदेश के प्रयागराज और मुरादाबाद मंडलों में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, झांसी तथा आगरा मंडलों में भी अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\