देश की खबरें | तृणमूल कांग्रेस नेताओं को अंधाधुंध तरीके से शामिल करके आला नेताओं ने गलती की : हाजरा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम हाजरा ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस नेताओं को अंधाधुंध तरीके से शामिल करके पार्टी के आला नेताओं ने गलती की।
कोलकाता, 24 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम हाजरा ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस नेताओं को अंधाधुंध तरीके से शामिल करके पार्टी के आला नेताओं ने गलती की।
हाजरा ने बोलपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा में शामिल किये गये अनेक नेता उसके प्रति निष्ठावान नहीं हैं और पार्टी की विचारधारा के प्रति उनमें कोई सम्मान नहीं है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘निष्ठावान, पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुद को दरकिनार महसूस किया। विधानसभा चुनाव से पहले धुआंधार प्रचार के दौरान उनसे कोई मशविरा नहीं किया गया। पद के लिए भाजपा में आने वाले नये नेताओं को अनावश्यक महत्व दिया गया। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अंधाधुंध तरीके से तृणमूल कांग्रेस नेताओं को शामिल करके गलती की।’’
तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता हाजरा ने कहा, ‘‘कई अदाकार भाजपा में शामिल हुए, जिन्हें पार्टी की विचारधारा की कोई जानकारी नहीं थी। सालभर पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं से सलाह लिये बिना उन्हें चुनावों में उतारा गया।’’
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी पराजय के कारणों का आकलन कर रही है लेकिन किसी पार्टी नेता को प्रेस में अपने विचार नहीं रखने चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘अनुपम ने कुछ बिंदु उठाये हैं और हम भी कारणों का पता लगा रहे हैं, लेकिन अगर वह तृणमूल कांग्रेस नेताओं को शामिल करने के मुद्दे को उठाते हैं तो वह खुद तृणमूल कांग्रेस से ही आये हैं।’’
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव में हार के बाद आंतरिक असंतोष का सामना कर रही है। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया, ‘‘आने वाले दिन में यह और बढ़ेगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)