देश की खबरें | बाघ ने सिंचाई कर रहे किसान को बनाया शिकार, दूसरे खेत में मिला क्षत-विक्षत शव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पीलीभीत जिले के माधोटांडा क्षेत्र में खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया, जिसके बाद किसान का क्षत-विक्षत शव बृहस्पतिवार को दूसरे खेत में मिला।

पीलीभीत (उप्र), 20 जून पीलीभीत जिले के माधोटांडा क्षेत्र में खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया, जिसके बाद किसान का क्षत-विक्षत शव बृहस्पतिवार को दूसरे खेत में मिला।

घटना की खबर मिलने पर घटनास्थल पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।

पीलीभीत बाघ अभयारण्य के उपनिदेशक मनीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि बांसखेड़ा गांव का निवासी किसान पूरनलाल (55) बुधवार रात गांव के ही नजदीक अपने खेत में सिंचाई करने गया था, उसके साथ परिवार के दो युवक भी गए थे, आधी रात को सिंचाई हो जाने के बाद दोनों युवक घर लौट आए. पूरनलाल ने भी थोड़ी देर बाद घर आने की बात कही थी।

सिंह ने बताया कि इसी दौरान जंगल के बाहर घूम रहा बाघ खेत में पहुंच गया और किसान पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा कि देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर पूरनलाल के परिजन ने रात को ही खेत पर पहुंचकर खोजबीन की, बृहस्पतिवार सुबह पास के ही गन्ने के खेत में पूरनलाल का आधा खाया हुआ शव मिला।

घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गये और वहां पहुंचे वन विभाग तथा पुलिस के अधिकारियों के सामने घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की।

ग्रामीणों ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिलने तक वे शव को उठाने नहीं देंगे। बहरहाल, पुलिस ने उन्हें मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सं सलीम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\