जरुरी जानकारी | शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 185 अंक टूटा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली तथा दवा कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट के साथ बीएसई सेंसेक्स 185 अंक टूटकर बंद हुआ।
मुंबई, एक जून शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली तथा दवा कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट के साथ बीएसई सेंसेक्स 185 अंक टूटकर बंद हुआ।
कच्चे तेल की ऊंची कीमत, कमजोर वृहत आर्थिक आंकड़े तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से भी बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 185.24 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,381.17 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.80 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,522.75 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले इंडिया सर्वाधिक 2.99 प्रतिशत नुकसान में रहा। इसके अलावा टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।
दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी और एनटीपीसी शामिल हैं।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 नुकसान में रहे।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ के रूस से आयातित तेल पर आंशिक रूप से पाबंदी के निर्णय से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी से वैश्विक बाजार प्रभावित हुआ। भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7 प्रतिशत रही है, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमान के अनुसार चालू वित्त वर्ष में इसके कुछ नरम पड़कर 7.2 प्रतिशत रहने की संभावना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वाहनों की बिक्री के आंकड़ों से पता चलता है कि यात्री और वाणिज्यिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है। इसका कारण निर्माण क्षेत्र में तेजी है। हालांकि, दोपहिया और ट्रैक्टर खंड में दबाव जारी है।’’
मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में 4.1 प्रतिशत रही। इससे पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में वृद्धि दर कुछ कम होकर 8.7 प्रतिशत पर आ गयी।
इस बीच, जीएसटी संग्रह मई में करीब 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा जो अप्रैल के रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये से कम है।
हेम सिक्योरिटीज के प्रमुख (पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा) मोहित निगम ने कहा कि आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान के निक्की में लाभ रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिला-जुला रुख था।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.49 प्रतिशत उछलकर 117.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,003.56 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)