The Kerala Story: अब यूपी में भी टैक्स फ्री हो सकती है फिल्म ‘द केरल स्टोरी’, जानें डिप्टी सीएम ने क्या कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार प्रस्ताव मिलते ही ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को कर मुक्त कर देगी।

The Kerala Story (Photo Credits TW)

बलिया (उत्तर प्रदेश), सात मई: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार प्रस्ताव मिलते ही ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को कर मुक्त कर देगी. नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए आए उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में फिल्म को कर मुक्त किए जाने के सवाल पर कहा, ‘‘जैसे ही प्रस्ताव आए, जरूर कर देंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी बात है। केरल स्टोरी को तो सभी को देखनी चाहिए.” यह भी पढ़ें: The Kerala Story को लेकर ओवैसी का हमला, 'मणिपुर जल रहा और PM मोदी फर्जी फिल्म का प्रचार कर रहे'

उप मुख्यमंत्री ने कहा, “हम प्रदेश की सभी बहनों से अपील करते हैं कि उसे देखें व समझें कि भारत के एक राज्य में किस तरह से बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है.” भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने शनिवार को 'द केरल स्टोरी' के एक मुफ्त शो की व्यवस्था की थी और लगभग 80 कॉलेज छात्राओं के लिए यहां एक मूवी थियेटर बुक किया था.

मिश्रा ने कहा कि यह फिल्म सच पर आधारित है, इसका मकसद यह दिखाना है कि किस तरह लड़कियों को बरगलाया जाता है और फिर उनका धर्मांतरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि वह इस फिल्‍म के माध्‍यम से लड़कियों को जागरूक होने का संदेश देना चाहते हैं, ताकि वे किसी के झांसे में न आएं.

अभिजात ने शनिवार को ट़वीट किया, ‘‘लव जिहाद से बच्चियों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए 'केरल फाइल्‍स' अवश्य देखें. आतंकवादियों व लव जिहाद का समर्थन और केरल फाइल्‍स का विरोध करने वाली पार्टियों को ही प्रतिबंधित करना चाहिए.'' गौरतलब है कि सुदीप्तो सेन द्वारा लिखित और निर्देशित 'द केरल स्टोरी' हिंदी में बनी फिल्म है। अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\