देश की खबरें | दिव्यांगों की सेवा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: गहलोत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है तथा इस संबंध में उसने दिव्यांगों को करों में भी कई तरह की राहत दी है।

जयपुर, 22 मई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है तथा इस संबंध में उसने दिव्यांगों को करों में भी कई तरह की राहत दी है।

उन्होंने कहा कि बजट में जयपुर में बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है, जहां इन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त होगी और वे अपने भविष्य को संवार सकेंगे।

गहलोत सोमवार को उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हिरणमगरी सेक्टर-4 में दिव्यांग कृत्रिम अंग माप एवं वितरण समारोह में शामिल हुए और उन्होंने यहां दिव्यांगों का हौसला बढ़ाया।

उन्होंने समारोह में कहा कि संस्थान में दिव्यांगों द्वारा कई विधाएं सीखी जा रही हैं जो उनके भविष्य के लिए उपयोगी साबित होंगी। मुख्यमंत्री का कहना था कि कृत्रिम अंग लगने से उन्हें आगे बढ़ने की उम्मीदें मिली हैं।

गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में देश पोलियो मुक्त हो गया था। उन्होंने कहा कि विभिन्न हादसों में अंग गंवा चुके लोगों को संस्थान द्वारा सहारा दिया गया है तथा राज्य सरकार भी ऐसे संस्थानों और दिव्यांगों के कल्याण के लिए हमेशा तैयार है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके चित्र की रंगोली बनाने वाली दिव्यांग जया महाजन को राज्य सरकार द्वारा स्कूटी देने की घोषणा की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\