Jharkhand: चाईबासा में एक ही परिवार के बच्चे समेत चार लोगों की निर्मम हत्या

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंद्रपोसी गांव में अपराधियों ने बीती रात एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियारों से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गयी, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है .

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

चाईबासा, 2 अक्टूबर : झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंद्रपोसी गांव में अपराधियों ने बीती रात एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियारों से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गयी, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है . चाईबासा के जगन्नाथपुर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी इडुक डुंगडुंग ने बताया कि जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंद्रपोसी गांव में अपराधियों ने एक बच्चे सहित एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी .

उन्होंने बताया कि यह वारदात शुक्रवार की रात की है और मरने वालों की पहचान ओनामू खंडैत, उसकी पत्नी मनी, भाई गोबरू और उनके बच्चे के रूप में की गयी है. अधिकारी ने ताया कि यह हत्या तेज धारदार हथियार से वार कर की गयी है. पुलिस अधिकारी के अनुसार चारों के शव गांव के पास के धान के खेत से बरामद किये गये. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक रामपुर तिराहा पर राज्य आंदोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि, की ये बड़ी घोषणा

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है लेकिन अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है हालांकि पुलिस को इस बात की आशंका है कि भूमि विवाद इस हत्याकांड का मुख्य कारण हो सकता है.

Share Now

\