देश की खबरें | कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस चावल आपूर्ति के मुद्दे पर करेगी केंद्र के विरूद्ध 20 जून को प्रदर्शन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्र पर कर्नाटक को ‘अन्न भाग्य’ योजना के क्रियान्वयन के वास्ते जरूरी मात्रा में चावल उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस 20 जून को केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ सभी जिला केंद्रों पर प्रदर्शन करेगी।

बेंगलुरु, 16 जून केंद्र पर कर्नाटक को ‘अन्न भाग्य’ योजना के क्रियान्वयन के वास्ते जरूरी मात्रा में चावल उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस 20 जून को केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ सभी जिला केंद्रों पर प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अन्य स्रोतों एवं धान उत्पादक राज्यों से चावल खरीदने का हरसंभव प्रयास कर रही है । उन्होंने संकेत दिया कि एक जुलाई की निर्धारित तिथि के बजाय थोड़ी देर से यह योजना शुरू हो सकती है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को पांच किलोग्राम अतिरिक्त चावल दिया जाएगा।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मैं भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को बधाई देना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने (भाजपा ने) जो कहा, उसे कर दिखाया है। मीडिया में नड्डा के हवाले से खबर आई थी कि यदि भाजपा चुनाव हार जाती है तो राज्य में केंद्रीय योजनाएं प्रभावित होगी। उन्होंने जो कहा था, उसे कर दिखाया है,जबकि, प्रधानमंत्री संघीय ढांचे के बारे में बात करते हैं....।’’

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) यह योजना लागू करने के वास्ते जरूरी मात्रा में चावल नहीं दे यह सुनिश्चित करके केंद्र की भाजपा सरकार ‘नफरत की राजनीति’ कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में वोट देने पर कर्नाटक के गरीबों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने का उसका (भाजपा का) यह तरीका है।

उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो गरीबों के साथ छल करती है। कांग्रेस पार्टी और सरकार इसकी निंदा और विरोध करती है। बीस जून को पूर्वाह्न 11 बजे कांग्रेस केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ सभी जिला केंद्रों पर प्रदर्शन करेगी। जिला स्तर पर पार्टी का स्थानीय नेतृत्व यह विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगा तथा जिले के सभी विधायक एवं नेता उसमें भाग लेंगे।’’

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हाल में कहा था कि केंद्र सरकार ने खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू) (ओएमएसएसडी) के तहत राज्य सरकारों को गेहूं और चावल की ब्रिकी रोक दी है, जिससे एफसीआई के कर्नाटक को उसकी ‘अन्न भाग्य योजना’ के वास्ते अतिरिक्त चावल बेचने रोक लग गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\