देश की खबरें | जनता सहयोग करे तो लॉकडाउन बढ़ाने की जरुरत नहीं पड़ेगी : येदियुरप्पा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राज्य सरकार लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर इन्हीं तथ्यों के आधार पर फैसला लेगी। कर्नाटक में सात जून तक लॉकडाउन लागू है।
राज्य सरकार लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर इन्हीं तथ्यों के आधार पर फैसला लेगी। कर्नाटक में सात जून तक लॉकडाउन लागू है।
इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को सरकार 30 जून तक बढ़ा सकती है।
येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘राज्य में सात जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। मौजूदा परिस्थिति के आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा। अभी जरूरी यह है कि सात जून तक सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जाए। ’’
मैसुरु, हासन, बेलगावी, कलबुर्गी और विजयपुरा के सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ तीन घंटे तक चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यदि जनता सहयोग करती है तो सात जून के बाद लॉकडाउन बढ़ाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। लोगों को सहयोग करना होगा। हम स्थिति को बेहतर करने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं।’’
दरअसल, मैसुरु, हासन, बेलगावी, कलबुर्गी और विजयपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
इससे पहले राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि लॉकडाउन को लेकर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा अपने मंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद लेंगे।
बोम्मई ने कहा, ‘‘हमने सात जून तक लॉकडाउन की घोषणा की है जिसे पूर्ण रूप से लागू कराया जाएगा। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों के मुताबिक 30 जून तक सख्त पाबंदियां लगाई जानी चाहिए।’’
बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शुक्रवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद ही लॉकडाउन पर अंतिम फैसला लेंगे।
गौरतलब है कि केन्द्र ने बृहस्पतिवार को राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए दिशानिर्देश जारी कर कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए 30 जून तक सख्त पाबंदियां लगाए जाने की जरुरत है।
मंत्री ने कहा कि संक्रमण की दर में अभी बहुत अधिक गिरावट नहीं हुई है। सरकार का लक्ष्य संक्रमण की दर को 10 प्रतिशत से नीचे लाना है तभी स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव कम होगा।
कर्नाटक में संक्रमण की दर 16.42 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.75 फीसदी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)