प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे रास में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार दोपहर करीब 12 बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे.

Credit -ANI

नयी दिल्ली, 3 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार दोपहर करीब 12 बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी.

पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 12 बजे राज्यसभा को संबोधित करेंगे. वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे.’’ यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में पीएम मोदी से गुरुवार को करेंगे मुलाकात

उच्च सदन में 28 जून को चर्चा की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुधांशु त्रिवेदी ने की थी. सदन के नेता जे पी नड्डा ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में अपनी बात रखी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया था.

Share Now

\