LIC IPO को लेकर पूरी जानकारी आई सामने, प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट देगी. वहीं खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट दी जाएगी.

LIC IPO को लेकर पूरी जानकारी आई सामने, प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये
LIC (Photo: Twitter)

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल: सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट देगी. वहीं खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट दी जाएगी.

कंपनी का आईपीओ चार मई को खुलने की उम्मीद है. वहीं इस निर्गम के नौ मई को बंद होने का अनुमान जताया जा रहा है. सरकार ने फरवरी में बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी. सरकार ने इस बारे में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज भी जमा करा दिए थे.

हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बाजार में आए उतार-चढ़ाव से आईपीओ की योजना भी प्रभावित हुई. पिछले सप्ताह सरकार ने निर्गम के आकार को पांच प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत करने का फैसला किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

BSNL का डिजिटल धमाल! 7 नई सेवाओं के साथ स्पैम-फ्री नेटवर्क और 5G सर्विस की जबरदस्त शुरुआत

LIC Mutual Fund: निवेश का शानदार मौका! एलआईसी म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड

What is Bima Sakhi Yojana: क्या है ''बीमा सखी योजना''? PM मोदी आज पानीपत से करेंगे इसकी शुरुआत; जानें इसके बारे में सबकुछ

तमिलनाडु में LIC की हिंदी वेबसाइट पर बवाल, स्टालिन ने उठाए सवाल, कंपनी ने दिया तकनीकी समस्या का हवाला

\