जयपुर, 20 अगस्त पेगासस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा कि संचार क्रांति पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है और केन्द्र की सत्ता में बैठे लोग इसका दुरुपयोग कर देश के प्रमुख लोगों की जासूसी करवा रहे हैं।
डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘राजीव गांधी ने देश को संचार क्राति के जरिये सशक्त बनाया और इस संचार क्रांति का उपयोग सत्ता में बैठे लोग देश की प्रमुख हस्तियों की जासूसी करवाने में कर रहे हैं, इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम आज जो माहौल देख रहे हैं उसमें कोई सुरक्षित नहीं है, सबकी जासूसी हो रही है। किसान परेशान हैं बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा।’’
राजीव गांधी जयंती पर डोटासरा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का विजन 21वीं सदी में देश को संचार क्रांति की ओर ले जाने का था और उन्होंने इसके लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की थीं।
भाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ पर टिप्पणी करते हुए डोटासरा ने कहा कि यह ‘‘आशीर्वाद यात्रा नहीं बल्कि केन्द्र सरकार की अंतिम यात्रा है।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (केन्द्र सरकार) और कुछ नहीं, सिर्फ आमजन, किसान, युवाओं को गुमराह किया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)