देश की खबरें | कुशासन से पीड़ित है राजस्थान की जनता: डोटासरा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को कहा कि राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुशासन से पीड़ित है।
जयपुर, 15 जुलाई कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को कहा कि राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुशासन से पीड़ित है।
उन्होंने कहा,‘‘भाजपा की सरकार जनहित का कोई कार्य नहीं कर रही है। जनता कुशासन से पीड़ित है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर आमजन के बीच रहकर जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आमजन को कष्टों से निजात मिले-- इसके लिये पार्टी का प्रदेश संगठन जनता की मदद के लिये हर संभव काम करेगा।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार जवाबदेही से बच रही है तथा पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई थीं उन्हें ठंडे बस्ते में डालकर अवरूद्ध करने का काम भाजपा सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि आज सरकार जवाब नहीं दे रहा है।
डोटासरा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस की ‘बूथ’, मण्डल, ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस समितियों का गठन लगभग पूरा हो गया है और लगभग सभी संगठनात्मक पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि अब पार्टी कार्यकर्ता संगठन के माध्यम से भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकारों की कमियों एवं जनविरोधी कार्यों को आमजन के बीच उजागर करने का काम करेंगे।'
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)