दिल्ली में COVID-19 के निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 417 हुई, अब तक करीब 2.45 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग

दिल्ली में कोविड-19 के निषिद्ध क्षेत्रों का पुन: आकलन करने के बाद ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 417 हो गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 को फैलने से रोकने की बड़ी कवायद के तहत अब तक करीब 2.45 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि केंद्र के निर्देशों के बाद निषिद्ध क्षेत्रों को लेकर समीक्षा की जा रही है.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 28 जून: दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) के निषिद्ध क्षेत्रों का पुन: आकलन करने के बाद ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 417 हो गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 को फैलने से रोकने की बड़ी कवायद के तहत अब तक करीब 2.45 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि केंद्र के निर्देशों के बाद निषिद्ध क्षेत्रों को लेकर समीक्षा की जा रही है. कुछ जिलों में समीक्षा का काम अभी पूरा नहीं हुआ है तथा ऐसे क्षेत्रों की संख्या और बढ़ सकती है.

अधिकारी ने कहा कि पुन: मूल्यांकन से पहले राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 280 थी.

उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हमने दिल्ली में घर-घर जाकर सर्वेक्षण में करीब दो लाख लोगों की कोविड-19 संबंधी स्क्रीनिंग की है. निषिद्ध क्षेत्रों में भी 45 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है.’’

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच BMC का बड़ा फैसला, 1 जुलाई से Google Form पर दर्ज की जाएंगी कोविड-19 से होने वाली मौतें

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. रविवार को बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 19 हजार 906 नए कोविड-19 संक्रमित मिले, जबकि इस दौरान 410 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 859 हो गई है, इसमें से 2 लाख 03 हजार 051 सक्रीय मरीज है, जिनका इलाज चल रहा है.

Share Now

\