श्रीनगर, 20 अप्रैल जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आने से केंद्र शासित प्रदेश में सोमवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 368 हो गयी।
सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने बताया, "कोविड-19 के 14 नए मामले आज सामने आए और सभी मामले कश्मीर से हैं।"
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में कुल मामले अब बढ़कर 368 हो गए हैं। इनमें से 55 मामले जम्मू क्षेत्र से हैं जबकि 313 मामले कश्मीर क्षेत्र से हैं।
60,000 से अधिक लोगों को पृथकवास में रखा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक 60,419 यात्रियों और लोगों को निगरानी में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 28,114 लोगों ने निगरानी की अवधि पूरी कर ली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)