COVID-19 Update: देश में कोविड-19 के 157 नए मामले सामने आए

भारत में कोविड-19 के 157 नए मामले आने के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,862 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी.

covid

नयी दिल्ली, 17 फरवरी : भारत में कोविड-19 (COVID-19) के 157 नए मामले आने के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,862 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक अबतक देश में कोविड-19 से 5,30,757 लोगों की जान गई है. वहीं, अबतक 4, 46,84, 659 लोग संक्रमित हुए हैं.

आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का महज 0.01 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से उबरने की दर 98.91 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें :COVID-19 Update: भारत में कोविड-19 के 102 नए मामले दर्ज किए गए

कोविड-19 बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,41,52,039 है जबकि महामारी में मृत्युदर 1.19 प्रतिशत है.

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक अबतक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 220.63 करोड़ खुराक दी गई है.

Share Now

\