COVID-19: देश में कोविड-19 के 16,906 नए मामले सामने आए, कुल 45 मौतें हुई

भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,906 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,36,69,850 हो गए.

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

नयी दिल्ली, 13 जुलाई : भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,906 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,36,69,850 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 महामारी से 45 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,519 पर पहुंच गई. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,32,457 हो गई है.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है जबकि कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक होने वाले मरीजों की दर राष्ट्रीय स्तर पर 98.49 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,414 की वृद्धि दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण की दैनिक दर 3.68 प्रतिशत है और साप्ताहिक दर 4.26 प्रतिशत है. महामारी से पीड़ित होकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,11,874 हो गई है जबकि इससे मरने वालों की दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 199.12 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: भारी बारिश के बाद चमोली जिले में विभिन्न स्थानों पर लैंडस्लाइड, बद्रीनाथ हाईवे बंद

पिछले एक दिन में कोविड से होने वाली 45 मौत में से 17 केरल, 13 महाराष्ट्र, पांच पश्चिम बंगाल, दो-दो गुजरात तथा बिहार में हुईं जबकि छत्तीसगढ़, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज की मौत हुई. देश में महामारी से अब तक 5,25,519 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र से 1,47,991, केरल से 70,170, कर्नाटक से 40,125, तमिलनाडु से 38,028, दिल्ली से 26,285, उत्तर प्रदेश से 23,548 और पश्चिम बंगाल से 21,251 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\