देश की खबरें | कोविड-19 के प्रतिदिन के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 के प्रतिदिन के नये मामलों की तुलना में कहीं अधिक संख्या में संक्रमित मरीज पिछले 24 घंटों में इस रोग से उबरे हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 के प्रतिदिन के नये मामलों की तुलना में कहीं अधिक संख्या में संक्रमित मरीज पिछले 24 घंटों में इस रोग से उबरे हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोविड-19 के 4,22,943 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मरीजों का 4.44 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े | Farmer Protest: किसानों ने नहीं खाया विज्ञान भवन में सरकार का खाना, बाहर से लंच मंगवा कर खाया (Watch Video).

मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 35,551 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, जबकि इसी अवधि के दौरान 40,726 मरीज स्वस्थ हुए।

मंत्रालय ने कहा है, ‘‘इसके चलते पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों में 5,701 की कमी आई है। स्वस्थ हुए इन मरीजों की संख्या पिछले छह दिनों से लगातार सामने आ रहे प्रतिदिन के नये मामलों से अधिक है। ’’

यह भी पढ़े | COVID-19: मास्क नहीं पहनना अन्य नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन- सुप्रीम कोर्ट ने पलटा गुजरात हाईकोर्ट का फैसला.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर इस रोग से स्वस्थ होने की दर बेहतर होकर 94.11 प्रतिशत हो गई है और कुल 89,73,373 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘स्वस्थ हुए मरीजों और उपचाराधीन मामलों के बीच अंतर धीरे-धीरे बढ़ रहा है।’’

मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ हुए नये मरीजों में 77.64 प्रतिशत 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।

केरल में सर्वाधिक संख्या में कोविड-19 के मरीज स्वस्थ्य हुए और यह आंकड़ा 5,924 है, जबकि दिल्ली में प्रतिदिन 5,329 मरीज और महाराष्ट्र में 3,796 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि 10 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों से संक्रमण के 75.5 प्रतिशत नये मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में केरल से 6,316 मामले, दिल्ली में 3,944 नये मामले और महाराष्ट्र में 3,350 नये मामले सामने आए।

मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में संक्रमण के 35,551 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामले बढ़ कर 95,34,964 हो गये हैं। वहीं, महामारी से और 526 लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 1,38,648 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\