Anurag Thakur On New York Times: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, कहा- न्यूयॉर्क टाइम्स भारत को बदनाम करने का चला रहा है अभियान

ठाकुर ने आश्चर्य जताया कि कोई भी जांच प्रेस पर हमले के बराबर कैसे हो जाती है. मंत्री ने पूछा, “क्या यह कहना बुद्धिमानी है कि भारत में पत्रकारों को आतंकवादी माना जाता है?” उन्होंने एनवाईटी पर भारत को “बदनाम करने का अभियान” चलाने और “तथ्यों को तोड़-मरोड़ने” के लिए यूनेस्को के मंच का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Photo Credits FB)

नयी दिल्ली: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) के अध्यक्ष एजी सुल्जबर्गर (AG Sulzberger) को उनके दावों के लिए आड़े हाथों लिया कि भारत (India) में पत्रकारों (Reporters) से आतंकवादियों (Terrorists) जैसा व्यवहार किया जाता है. बुधवार को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) पर संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक (United Nations Educational), वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) के एक कार्यक्रम में बोलते हुए सुल्जबर्गर ने कहा, भारत में अधिकारियों ने समाचार कक्षों पर छापे मारे हैं और पत्रकारों को आतंकवादी सरीखा माना है.

ठाकुर ने जोर देकर कहा कि किसी भी गलत काम के मामले में भारत में कानून ने अपना काम किया है और मीडिया संगठन होने की स्थिति का हवाला देते हुए कोई भी रियायत का दावा नहीं कर सकता है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “भारत में कानून अपना काम करता है अगर कोई कुछ गलत करता है, न्यूजरूम हो या नहीं. न्यूजरूम के दर्जे का दावा करने मात्र से गैरकानूनी कार्यों की छूट नहीं मिलती है.” DRDO Scientist Arrested For Espionage: डीआरडीओ का वैज्ञानिक का पुणे में गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

ठाकुर ने आश्चर्य जताया कि कोई भी जांच प्रेस पर हमले के बराबर कैसे हो जाती है. मंत्री ने पूछा, “क्या यह कहना बुद्धिमानी है कि भारत में पत्रकारों को आतंकवादी माना जाता है?” उन्होंने एनवाईटी पर भारत को “बदनाम करने का अभियान” चलाने और “तथ्यों को तोड़-मरोड़ने” के लिए यूनेस्को के मंच का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

ठाकुर ने ट्वीट किया, “भारत के वैश्विक उत्थान और उसके आर्थिक महाशक्ति में तब्दील होने को पचाने में असमर्थ, दुनिया के कुछ पुराने मीडिया घराने भारत के खिलाफ एक व्यवस्थित दुष्प्रचार अभियान चला रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “एनवाईटी, जिसने तथ्य-मुक्त और मनगढ़ंत भारत-विरोधी कहानियां लिखने के लिए अपनी अलग जगह बनाई है, ने बेशर्मी से तथ्यों को विकृत करने के लिए यूनेस्को के मंच का दुरुपयोग किया.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\